नजमुल शान्तो ने बंगलादेश की पारी को संभाला

Live 7 Desk

सिलहट 22 अप्रैल (लाइव 7) कप्तान नजमुल शान्तो (नाबाद 60), मोमिनुल हक (47) और जाकेर अली (नाबाद 21) की जूझारू पारियों के दम पर बंगलादेश ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को जिम्ब्बावे के खिलाफ दूसरी पारी में स्टंप के समय चार विकेट पर 194 रन बना लिये है।
बंगलादेश ने कल के एक विकेट पर 57 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। 20वें ओवर में ब्लेसिंग मुजारबानी ने महमुदुल हसन जॉय (33) को आउट कर जिम्बाब्वे को दूसरी सफलता दिलाई। 35वें ओवर में विक्टर न्याउचीने मोमिनुल हक (47) को आउट कर बंगलादेश को तीसरा झटका दिया। बंगलादेश का चौथा विकेट मुशफिकुर रहीम (चार) के रूप में गिरा। उन्हें भी मुजारबानी ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय बंगलादेश ने चार विकेट पर 194 रन बना लिये थे, नजमुल शान्तो (नाबाद 60) और (नाबाद 21) क्रीज पर मौजूद थे। बंगलादेश जिम्बाब्वे के पहली पारी में बनाये गये स्कोर के आधार पर अभी 112 रनों की बढ़त बना पाया है।

Share This Article
Leave a Comment