गुजरात टाइटंस ने दिया कोलकाता नाइट राइडर्स को 199 रनों का लक्ष्य

Live 7 Desk

कोलकाता 21 अप्रैल (लाइव 7) शुभमन गिल (90), साई सुदर्शन (52) और जॉस बटलर (नाबाद 41) की शानदार पारियों के दम पर गुजराज टाइटंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 114 रन जोड़े। 13वें ओवर में आंद्रे रसल ने साई सुदर्शन को आउटकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली सफलता दिलाई। साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (52) रन बनाये। गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट 18वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा। उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया। शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (90) रनों की पारी खेली। 19वें ओवर में हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया (शून्य) को अपना शिकार बनाया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने 23 गेंदों में (नाबाद 41) रन बनाये। शाहरुख खान (11) रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसल, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment