‘ ायण’ की शूटिंग शुरू करने से पहले यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद

Live 7 Desk

मुंबई, 21 अप्रैल (लाइव 7) दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार यश ने फिल्म ‘ ायण’ की शूटिंग शुरू करने से पहले महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया है।

रॉकिंग स्टार यश अगले सप्ताह मुंबई में ‘ ायण पार्ट 1’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म की अपनी यात्रा की शुभ शुरुआत के लिए यश ने सबसे पहले उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया है। यश की ये मंदिर यात्रा उनकी उस खास परंपरा को दिखाती है, जहां वो हर नई फिल्म की शुरुआत भगवान के दर्शन से ही करते हैं।

इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के साथ-साथ यश इसे अपने बैनर मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। चर्चा है कि यश अप्रैल के अंत से अपनी शूटिंग शुरू करेंगे।

निर्माता नमित मल्होत्रा, जो हॉलीवुड और भारतीय सिनेमा जगत में सबसे प्रभावशाली नामों में से एक माने जाते हैं, इस वक्त भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पौराणिक महाकाव्य प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं। निर्देशक नितेश तिवारी की ‘ ायण’ एक बेहतरीन कहानी, एडवांस तकनीक और एक जबरदस्त सिनेमाई विज़न के साथ आ रही है।’ ायण पार्ट 1′ दिवाली 2026 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है, इसके बाद ‘ ायण पार्ट 2’ दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment