कनाडा में अग्रिम मतदान के लिए मतदाताओं की उमड़ी भीड़

Live 7 Desk

ओटावा, 19 अप्रैल (लाइव 7) कनाडा में संघीय चुनाव के लिए अग्रिम मतदान शुक्रवार से शुरू हो गए हैं, जिससे मतदाताओं को आधिकारिक मतदान दिवस 28 अप्रैल से पहले अपना वोट डालने के लिए कई दिन मिल गए।
कनाडा के कई शहरों में लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आए। सोशल मीडिया के मुताबिक, कई अग्रिम मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए एक घंटे तक का इंतजार करना पड़ा।
सीबीसी न्यूज ने चुनाव कनाडा के प्रवक्ता डगाल्ड मौडस्ले के हवाले से कहा, “देशभर में मतदान को लेकर काफी रुचि दिखाई दे रही है और कई केंद्रों पर भीड़ देखी जा रही है।”
प्रवक्ता ने कहा कि पहले दिन भारी मतदान जरूरी नहीं कि कुल मतदान भी ज्यादा होगा, लेकिन संकेत उसी ओर इशारा कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कनाडा के चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 1.3 लाख से अधिक कनाडा के लोग विशेष मतपत्र से वोट डाल चुके हैं, जो 2021 के मुकाबले दोगुना है।
एजेंसी उन कनाडाई लोगों को विशेष मतपत्र जारी करती है जो चुनाव के दिन या अग्रिम मतदान तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं। 2019 में करीब 50 लाख और 2021 में 58 लाख लोगों ने अग्रिम मतदान किया था। उस दौरान कुल मतदाता भागीदारी 2019 में 67 प्रतिशत और 2021 में 62.2 प्रतिशत रही थी।
  सैनी
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment