जापान के नागानो में भूकंप के झटके

Live 7 Desk

टोक्यो 18 अप्रैल (लाइव 7) जापान के नागानो प्रान्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
देश की मौसम एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 8:19 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गयी एवं भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहरायी पर था।
एजेंसी के अनुसार ओमाची, चिकुहोकू गांव और ओगावा गांव के शहरों में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता पांच से कम दर्ज की गयी तथा सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार ओगावा गांव के कुछ हिस्सों में बिजली गुल होने की सूचना मिली है लेकिन स्थानीय अग्निशमन विभागों ने रात 9:00 बजे तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है।
भूकंप ने परिवहन को भी प्रभावित किया। भूकंप के तुरंत बाद जेआर ईस्ट ने करुइज़ावा और इटोइगावा स्टेशनों के बीच होकुरिकु शिंकानसेन परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया।
 . 
लाइव 7/शिन्हुआ

Share This Article
Leave a Comment