199 अफगानी कैदियों को ईरान ने वापिस सौंपा अफगानिस्तान को

Live 7 Desk

काबुल, 18 अप्रैल (लाइव 7) अफगानिस्तान और ईरान के बीच हुए एक समझौते के तहत ईरान में अपने यहां कैद कुल 199 अफगानियों को पश्चिमी निमरोज प्रांत में अफगान अधिकारियों को सौंप दिया गया है। प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि काबुल और तेहरान के बीच लाइव 7 के मद्देनजर ईरान 484 अफगान कैदियों को अफगान अंतरिम सरकार को सौंपेगा और पहला बैच, जिसमें 199 कैदी शामिल हैं, पहले ही अफगानिस्तान वापस आ चुका है। बयान में कहा गया है कि वापस भेजे गए कैदी अपनी जेल की बाकी सजा अपने देश में बिताएंगे।

Share This Article
Leave a Comment