मुंबई 17 अप्रैल (लाइव 7) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ नियमों का उल्लेख किये बगैर आश्वस्त किया कि भारत अपनी नीतियों के साथ इन “वैश्विक व्यवधानों’ को पार कर जाएगा।
श्रीमती सीतारमण ने यहां बीएसई के सेवा के 150 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत इन वैश्विक व्यवधानों से बाहर निकलने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा, “हम नीतिगत पहलों और दीर्घकालिक निवेश के साथ वैश्विक व्यवधानों को पार कर लेंगे।” वित्त मंत्री ने भारत के बहुत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल की वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत के वित्तीय बाजारों ने उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है।
भारत अपनी नीतियों के साथ ‘वैश्विक व्यवधानों’ को पार कर जायेगा: सीतारमण
Leave a Comment
Leave a Comment

