नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के नेता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से हो रही पूछताछ को ईमानदार सरकार की ताकत बताया है और कहा है कि लूटी गई जनता की गाढ़ी कमाई की पाई-पाई वसूली जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गुरुवार को यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक ईमानदार सरकार की ताकत क्या होती है, ये भारत में अब जनता को पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर देंगे, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे, किसानों से हड़पी गई जमीन को वापस लेकर किसानों को देंगे। जनता की गाढ़ी कमाई अगर नकली गांधी परिवार ने अपनी तिजोरी में डाली है, उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का संकल्प है।
वाड्रा से ईडी की पूछताछ ईमानदार सरकार की ताकत: भाजपा
Leave a Comment
Leave a Comment

