बंगलादेश में यूनुस सरकार के तहत मजबूत हुईं कट्टरपंथी ताकतों पर जमकर बरसीं हसीना

Live 7 Desk

ढाका/नयी दिल्ली 14 अप्रैल (लाइव 7) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देशवासियों से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत ‘मुक्ति-विरोधी और संस्कृति-विरोधी ताकतों को खदेड़ने’ और वैश्विक मंच पर बंगलादेश का सिर ऊंचा करने का आग्रह किया है।
बंगाली नववर्ष ‘पोहेला बोइसाख’ पर अपने संदेश में भारत में निर्वासन में रह रही सुश्री हसीना ने अंतरिम सरकार के इस्लामी कट्टरपंथी झुकाव के खिलाफ जमकर हमला बोला, जिसने इस्लामी कट्टरपंथी हिफाजत-ए-इस्लाम पार्टी के कहने पर ‘माेंगोल शोभायात्रा’ का नाम बदलकर ‘अनोंदो शोभायात्रा’ करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने नाम बदलने के लिए मजबूर करने वाली इस्लामी ताकतों को बंगलादेश का दुश्मन करार दिया।

Share This Article
Leave a Comment