सूडान के एल फशर में आरएसएफ के हमले में 32 नागरिकों की मौत: सेना

Live 7 Desk

खार्तूम, 12 अप्रैल (लाइव 7) सूडानी सेना ने कहा है कि नॉर्थ दारफुर राज्य की राजधानी एल फशर पर विद्रोही अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम 32 नागरिक मारे गये हैं।
सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के छठे इन्फैंट्री डिवीजन की कमान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “मिलिशिया ने आज एल फशर पर कई आत्मघाती ड्रोन लॉन्च किये, साथ ही शहर पर गोलाबारी भी की।” सेना ने बताया कि मरने वालों में चार महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, जबकि 17 अन्य घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article
Leave a Comment