म्यांमार ने सार्वजनिक परिवहन के लिए शुरू की इलेक्ट्रिक बस सेवा

Live 7 Desk

यांगून, 5 अगस्त (लाइव 7) म्यांमार ने हाल ही में यांगून और नेपीताॅ के बीच सार्वजनिक परिवहन के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है। एक स्थानीय एक्सप्रेस बस कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आंग गी ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष यू आंग थू ने आज शिन्हुआ ने बताया, “हमने इलेक्ट्रिक बसें आयात की हैं, और मांडले मिन बस लाइन अब उनका संचालन कर रही है। हमने पहले ही दो इलेक्ट्रिक बसों का आयात किया हैं। हमने दिसंबर में दो और इलेक्ट्रिक बसें लाने की योजना बनाई है। ये बसें चीन से लाई जायेंगी।”

Share This Article
Leave a comment