ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग का फाइनल 30 अप्रैल को

Live 7 Desk

गुरुग्  , 4 अप्रैल (लाइव 7) 18 अप्रैल से गुरुग्  में शुरू हो रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) ने अपनी आगामी लीग का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसकी शुरुआत पुरुष मुकाबलों के साथ की जाएगी।
जीआईपीकेएल में दिन का पहला मुकाबला तमिल लॉयन्स और पंजाबी टाइगर्स, दूसरा मुकाबला हरयाणवी शार्क्स और तेलुगु पैंथर्स और तीसरा मुकाबला मराठी वल्चर और भोजपुरी लेपर्ड्स के बीच खेला जाना तय है, वहीं महिला मुकाबलों की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी, जहां दिन की पहली भिड़ंत मराठी फाल्कन्स और तेलुगु चीतास के बीच देखने को मिलेगी, जबकि अन्य मुकाबले पंजाबी टाइग्रे्स बनाम भोजपुरी लेपर्डेस और हरयाणवी ईगल्स बनाम तमिल लायनेस के बीच खेले जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment