रणवीर शौरी ने ‘कन्‍नेडा : ए टेल ऑफ सर्वाइवल ऐट कॉस्‍ट’ में अपने किरदार के बारे में बताया

Live 7 Desk

मुंबई, 03 अप्रैल (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने सीरीज ‘कन्‍नेडा : ए टेल ऑफ सर्वाइवल ऐट कॉस्‍ट’ में अपने किरदार के बारे में बताया है।

पैसे, संगीत और तबाही से जुड़ी कहानी ‘कन्‍नेडा’ सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि यह महत्वाकांक्षा, संघर्ष और अस्तित्व की एक ऐसी यात्रा है, जिसमें हर ख्वाहिश की अपनी कीमत है। 21 मार्च को जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज़ हुई यह सीरीज अपनी दिलचस्प पटकथा और दमदार अभिनय के लिए दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना बटोर रही है।

चंदन अरोड़ा के निर्देशन में बनी और जार पिक्चर्स निर्मित इस सीरीज में परमीश वर्मा, मोहम्‍मद जीशान अय्यूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, अदार मलिक और जैस्मिन बाजवा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

रणवीर शौरी, जो इस सीरीज में ‘बजवा’ की भूमिका निभा रहे हैं, ने अपने किरदार के बारे में विस्तार से बात की।रणवीर शौरी ने कहा,अपराध और राजनीति पर पहले भी कई शो बने हैं, लेकिन ‘कन्‍नेडा’ इन्हें अप्रवास के नजरिये से दिखाता है।यही इसे अलग और रोमांचक बनाता है।बजवा वह शख्स है जो लंबे समय से इमिग्रेशन की इस दुनिया में है। वह न सिर्फ इमिग्रेशन की प्रक्रिया को बखूबी जानता है, बल्कि उस नए देश की व्यवस्था में खुद को ढालने और वहां के सिस्टम को समझने की भी उसे महारत है। मेरा किरदार अप्रवासियों की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की पृष्ठभूमि को सामने लाता है। यह भूमिका गहराई से भरी हुई है और इसकी अपनी एक ठोस यात्रा है।

रणवीर शौरी का किरदार ‘बजवा’ पंजाबी अप्रवासियों की चुनौतियों और विदेश में अपनी ज़िंदगी बसाने की सच्ची, जटिल और कई बार कठिन हकीकत को दर्शाता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment