आमिर खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के सलमान खान को दी शुभकामाएं

Live 7 Desk

मुंबई, 14 मार्च (लाइव 7) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने दबंग स्टार सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के लिये शुभकामना दी है।
सलमान इस ईद पर फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है।इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
आमिर खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के सलमान खान को दी शुभकामाएं दी है।आमिर खान ने कहा, ‘सिकंदर’ के लिए सलमान को शुभकामनाएं। उनकी फिल्म आ रही है और मेरी तरफ से बहुत-बहुत मुबारकबाद और बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाएं। हम सब उसका इंतजार कर रहे हैं। ए.आर. मुरुगदॉस के साथ मैंने गजनी की थी। वो बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं। मुरुगादॉस और सलमान का कॉम्बिनेशन देखने में सभी लोगों को मजा आएगा।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment