मुम्बई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को नौ रनों से हराया

Live 7 Desk

मुम्बई 10 मार्च (लाइव 7) कप्तान हरमनप्रीत कौर (54) और नेट सायवर ब्रंट (38) की पारियों के बाद एमेलिया केर (तीन विकेट), हैली मैथ्यूज और शबनिम इस्माइल (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंम्बई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल के 19वें मुकाबले में सोमवार को गुजरात जायंट्स को नौ रनों से हरा दिया। मुंबई की गुजरात पर यह लगातार छठी जीत हैं।
180 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 54 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। बेथ मूनी (सात), काश्वी गौतम (10), एश्ली गार्डनर (शून्य) और हरलीन देओल (24) रन बनाकर आउट हुई। 11वें ओवर में इस्माइल ने फीबी लिचफील्ड (22) को बोल्ड आउट किया। 14वें ओवर में एमेलिया केर ने डिएंड्रा डॉटिन (10) को बोल्ड आउट किया। 17वें ओवर में एमेलिया केर ने भारती फूलमाली

Share This Article
Leave a Comment