मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 08 मार्च (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि “हम महिला दिवस के अवसर पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करती रही है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में परिलक्षित होता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया पर उन महिलाओं का कब्जा होगा जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमिट छाप छोड़ रही हैं!”

उन्होंने कहा कि “मैं सभी महिलाओं, विशेषकर युवा लड़कियों को एक संदेश देना चाहता हूं कि अपने सपनों का पीछा करें, चाहे कितनी भी बाधाएं उत्पन्न हो। आपका जुनून आपकी सफलता को शक्ति देगा। मैं महिलाओं को उनके सपनों का पीछा करने और जिस किसी क्षेत्र का वे चुनाव करें, बाधाओं को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं क्योंकि मुझे पता है कि वे कर सकती हैं!”

 . 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment