परिसर इतना छोटा की ग्रामीणों को सांस लेना हो जाता है दूभर
पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने बैंक ऑफ इंडिया बानो लेकर दिखाई गंभीरता , लोगों में हर्ष
बानो:-तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया ने विधानसभा सत्र के शून्य काल में बानो प्रखंड क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित समस्या बानो बैंक ऑफ़ इंडिया को लेकर सदन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा अन्यत्र उचित स्थान में स्थानांतरित किया जाए।साथ ही क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप बानो प्रखंड के जमताई पंचायत के हुरदा में भी एक बैंक शाखा उपलब्ध कराया जाए।
विधायक सुदीप गुड़िया ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि सिमडेगा जिला अंतर्गत बानो प्रखंड मुख्यालय में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 50 कि0 मी० के दायरे के लगभग 01 लाख 50 हजार से अधिक खाताधारक सैलरी,पेंशन, छात्रवृति इत्यादि सुविधाएँ हेतु निर्भर हैं।बैंक ऑफ इंडिया बानो की शाखा एक छोटे भवन के उपर तल्ले पर अवस्थित है।लोगों को विशेषकर बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को संकीर्ण सीढ़ी से उतरने चढ़ने में दिक्कत होती है। कार्यक्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को भारी समस्या हो रही है।पूर्व में अत्यधिक भीड़ से चोटिल होकर एक महिला की अंगुली भी कट चुकी है।सुबह 6 बजे से लाईन लगने के बाद भी कई लोग काउंटर तक नहीं पहुँच पाते हैं।

उन्होंने सदन के माध्यम से मांग करते हुए बैंक शाखा अन्यत्र उचित स्थान में स्थानांतरित करने साथ ही क्षेत्र की जनता की मांग अनुरूप बानो प्रखण्ड के जमतई पंचायत के हुरदा में भी एक बैंक शाखा उपलब्ध कराने को कहा।मालूम हो प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज अति सुदूरवर्ती इलाकों से बूढ़े-बुजुर्ग पैदल साइकिल और ऑटो के सहारे बैंक आते हैं।बैंक शाखा के नीचे सुबह से ही लंबी लाइन लग जाती हैं। लोग भूखे प्यासे कतार में खड़े हो जाते हैं और अपनी पारी का इंतजार करते हैं। जिन खाता धारकों का काम नहीं बनता उन्हें दोबारा अगले दिन फिर से आना पड़ता है।बैंक शाखा में काफी संख्या में खाता धारक हैं जिससे आम ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कि बात को गंभीरता पूर्वक सदन में रखा।