लखनऊ, 3 मार्च (लाइव 7) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि विपरीत परिस्थिति में निर्णय लेने का सामर्थ्य विकसित करना चुनौती भरा होता है और इसका धैर्य के साथ सामना करने के लिये तैनात होना पड़ेगा।
सोमवार को आईआईएम व भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ के सफल आयोजन द्वारा राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में बहुत सारे लोग हाथ-पैर छोड़ देते हैं, मानकर चलते हैं कि जो होना होगा, देखा जाएगा, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम करते हुए चैलेंज को फेस करने को तैयार होना पड़ेगा।
महाकुम्भ में यही किया गया, तब जाकर सकुशल महाकुम्भ संपन्न हो सका।