उत्तर-पश्चिम तुर्की में बस दुर्घटना में 37 लोग घायल

Live 7 Desk

इस्तांबुल, 03 मार्च (लाइव 7) यूनान से आ रही एक पर्यटक बस सोमवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की के कनाकाले प्रांत में सड़क से खेत में उतरने से उसमें सवार 37 यात्री घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे हुई। बस में 42 यात्री सवार थी और बस पश्चिमी बंदरगाह शहर इज़मिर जा रही थी तभी अचानक से बस चालक का बस उस पर से नियंत्रण खो दिया। बस सड़क से उतरकर खेतों में चली गयी और पेड़ों से टकराने के बाद रुक गई।

Share This Article
Leave a Comment