नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की पहली झलक रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 03 मार्च (लाइव 7) नेचुरल स्टार नानी की आने वाली फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है।

नानी ने फिल्म ‘दसरा’ में अपनी कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर एक रफ और रस्टिक किरदार निभाया, जिसने फैंस को चौंका दियाअब नानी एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। इस बार नानी फिर से निर्देशक श्रीकांत ओडेला और प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी के साथ जुड़कर एक और दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘द पैराडाइज़’ फिलहाल प्रोडक्शन के शुरुआती दौर में है और ये नानी को एक बार फिर एक बड़े, दमदार और लार्जर-दैन-लाइफ किरदार में पेश करेगी। ‘दसरा’ के बाद नानी का ये प्रोजेक्ट और भी ग्रैंड होने वाला है।

आज मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक, जिसे ‘रॉ स्टेटमेंट’ नाम दिया गया है, रिलीज कर दिया, और नाम खुद ही सब कुछ बयां कर देता है। पहले ही फ्रेम से समझ आ जाता है कि इसे “रॉ” क्यों कहा गया है। ‘रॉ स्टेटमेंट’ को तेलुगु, तमिल, हिंदी, इंग्लिश और स्पेनिश में रिलीज किया गया है।फिल्म का एटमॉस्फियर, भाषा, नैरेटिव और बैकड्रॉप सब कुछ पूरी तरह से रियल, अनफिल्टर्ड और ग्रिट्टी नजर आता है। ग्लिम्प्स की शुरुआत ही एक डिस्क्लेमर से होती है”रॉ ट्रूथ, रॉ लैंग्वेज”, जो इस कहानी की टोन को सेट कर देता है और इशारा देता है कि आगे कुछ दमदार और हटके देखने को मिलने वाला है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment