बेंगलुरु 28 फरवरी (लाइव 7) जेस जॉनासन और मिन्नू मनी (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (43) और कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 60) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 33 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया।
मुम्बई इंडियंस के 123 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। 10वें ओवर में एमेलिया केर ने शेफाली वर्मा को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। जेमिमाह रॉड्रिग्स (15) रन बनाकर नाबाद रही। मेग लानिंग ने 49 गेंदा में नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 60 ) रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने 14.3 ओवर में 124 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस को नौ विकेट से हराया
Leave a Comment
Leave a Comment

