शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

Live 7 Desk

मुंबई 28 फरवरी (लाइव 7) वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों में निवेशकों का भरोसा डगमगाने के कारण मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली हुयी और इस दौरान आईटी , टेक तथा ऑटो सहित सभी समूहों में हुयी बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स 1414 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 420 अंक लुढ़क गया।
कल अमेरिकी बाजार में बिकवाली हुयी जिसका असर आज एशियाई बाजारों पर दिखा। इसके चपेट में भारतीय शेयर बाजार भी आ गया जिससे बाजार में भूचाल आ गया। सभी क्षेत्रों के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। हालांकि आज अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1414.33 अंक टूटकर 73198.10 पर और एनएसई का निफ्टी 420.35 अंक गिरकर 22124.70 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी भारी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 2.16 प्रतिशत गिरकर 38592.02 अंक पर और स्मॉलकैप 2.33 प्रतिशत लुढ़ककर 43082.90 अंक पर रहा।
बीएसई में सभी समूह लाल निशान में रहे जिसमें टेक और फोक्सड आईटी में 4.20 -4.20 प्रतिशत, आईटी 4.13 प्रतिशत, टेलीकम्युनिकेशंस 4.09 प्रतिशत और ऑटो 3.84 प्रतिशत प्रमुख रहे हैं। इस दौरान बीएसई में कुल 4082 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 3234 कंपनियां लाल निशान में रही और मात्र 759 हरे निशान में दिखी। इस दौरान 89 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.29 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में दिखा। एशियाई बाजार पूरी तरह से लाल निशान में रहा। जापान का निक्केई 2.88 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.28 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.98 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.33 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
इस महीने में दोनों सूचकांकों में 5.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और फरवरी में लगातार पांच महीने गिरावट दर्ज करने की है। निफ्टी 50 के लिए यह 1996 के बाद से पहली बार पांच महीने की गिरावट का सिलसिला है और जुलाई 1990 में सूचकांक के लॉन्च होने के बाद से दूसरी सबसे खराब मासिक गिरावट है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट लेकर 74201.77 अंकों पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 74282.43 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह 73141.10 अंक तक उतरा। हालांकि अंत में यह पिछले दिवस के 74612.43 अंक की तुलना में 1414.33 अंक अर्थात 1.90 प्रतिशत गिरकर 73198.10 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक में सिर्फ तेजी रही। शेष सभी लाल निशान में रही।
एनएसई का निफ्टी 112 अंकाें की गिरावट लेकर 22433.40 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 22450.35 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली में यह 22104.85 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 22545.05 अंक की तुलना में 420. 35 अंक टूटकर 22124.70 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 45 लाल निशान में और मात्र पांच हरे निशान में रही।
शेखर
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment