रावलपिंडी 24 फरवरी (लाइव 7) माइकल ब्रेसवेल (चार विकेट) और विलियम ओरूर्क (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद रचिन रविंद्र (112) की शतकीय और टॉम लेथम (55) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में बंगलादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बंगलादेश के 236 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 15 के स्कोर पर दो विकेट गवां दिया। विल यंग (शून्य) और केन विलियमसन (पांच) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद डेवन कॉन्वे भी (30) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। रचिन रविंद्र और टॉम लेथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। 39वें ओवर में रिशाद हुसैन ने रचिन रविंद्र को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (112) रनों की पारी खेली। 42वें ओवर में लेथम रनआउट हुये। लेथम ने 76 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए (55) रन बनाये। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। माइकल ब्रेसवेल (11) और ग्लेन फिप्लिस (21) रन बनाकर नाबाद रहे।
बंगलादेश को पांच विकेट से हराकर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Leave a Comment
Leave a Comment