सुमिता डावरा ने किया प्रथम जी-20 रोजगार कार्य समूह बैठक 2025 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 19 फरवरी (लाइव 7) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव सुमिता डावरा दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में हो रही जी- 20 के रोजगार कार्य समूह में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सुश्री डावरा ने दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका) में आयोजित पहली जी- 20 रोजगार कार्य समूह बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. थेल्मा जॉन डेविड और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के उप निदेशक पीयूष कुमार पाठक शामिल हैं। यह बैठक 18 से 21 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment