सिमडेगा: जिले के बानो को अनुमंडल बनाने की मांग पुनः जोर पकड़ चुकी है। बुधवार को बानो डाक बंग्ला परिसर में बैठक आयोजित की गई , जिसमें बानो के सभी राजनीतिक दलों, सभी *धर्मों* – समुदाय सामाजिक संगठनों के दृारा समिति का गठन की गयी है. जिसमें बानो को अनुमंडल बनाने के लिए नयी जोश, एकता के साथ आवाज बुलंद करने की बात कही। वहीं हुरदा को प्रखंण्ड बनाने की मांग को लेकर गांव स्तर पर मजबुत होने की आवश्कता है। जिसमें सभोंं की सहभागी, भागीदरी, महत्वपूर्ण है जैसी बात कही गई । वहीं मौके पर बानो प्रखंड के बुद्धिजीवियों सहित सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे ।
