सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन ने उसकी मां को दी बधाई
सिमडेगा: शहीद जवान विजय सोरंग के बेटे राहुल सोरंग का हरियाणा की अंडर 19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन हुआ है। खेल की नगरी सिमडेगा के लिए ये गर्व की बात है। आज उसके पैतृक घर कोचेडेगा में सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के पदधारी और ग्रामीणों ने उसकी मां विमला देवी को बधाई दी।

(फोटो साभार: इंटरनेट istok)
सिमडेगा के कोचेडेगा के रहने वाले राहुल सोरंग को बचपन से क्रिकेट का बड़ा शौक था। लेकिन उनके घर के हालत उनके इस शौक को बढ़ने नहीं दे रहे थे। इसी बीच 2019 में पुलवामा हमले में राहुल के पिता विजय सोरेंग शहीद हो गए। जिससे इस परिवार को बड़ा आघात लगा। लेकिन राहुल की मां ने अपने सारे दुख को दरकिनार कर अथक परिश्रम कर अपने बच्चों के भविष्य को संवारने की कोशिश शुरू कर दी। उनके इस प्रयास को मीडिया कर्मियों का भरपूर साथ मिला। जो राहुल के सपने और शौक को उड़ान दे दी। राहुल क्रिकेट के गुर सीखने के लिए वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट एकेडमी चला गया। जहां इसने क्रिकेट के एक बड़े क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के सानिध्य में क्रिकेट के गुर सीखे और उसकी मेहनत रंग लाई। उसका सिलेक्शन हरियाणा क्रिकेट टीम में हो गया। अपने इस मेहनत और सपने को साकार होता देख राहुल की मां काफी खुश है। विमला देवी ने कहा कि उनके बेटे का भविष्य संवारने में मीडिया कर्मी श्रीराम पूरी, राजेश तोमर सहित जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। आज सबके आशीर्वाद के बदौलत उनका बेटा अपने सपने को साकार कर रहा है।

(फोटो साभार: ANI )
अपने गांव घर के बच्चे को ऊंचाई पर पहुंचने पर कोचेडेगा के मुखिया शिशिर टोप्पो सहित ग्रामीण भी काफी खुश हैं। उन्होंने राहुल की मां से मिलकर उन्हें बधाई दी है। मुखिया ने इसे अपने पंचायत की बड़ी उपलब्धि बताया है।मौके पर सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीराम पुरी, दिलीप तिर्की, आशीष शास्त्री सहित कई ग्रामीण पर सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन ने उसकी मां को दी बधाई मौजूद रहे।