शेयर बाजार में भारी गिरावट

Live 7 Desk

मुंबई 17 फरवरी (लाइव 7) अमेरिकी टैरिफ नीतियों से हतोत्साहित निवेशकों की भारी बिकवाली से आज सेंसेक्स 644 और निफ्टी 204 अंक लुढ़क गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 644.45 अंक लुढ़ककर 75294.76 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.8 अंक टूटकर 22725.45 अंक पर आ गया।
कारोबार की शुरूआत में 297.8 अंक की गिरावट लेकर 75,641.41 अंक पर खुला सेंसेक्स भारी बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 75,294.76 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी 119.35 अंक टूटकर 22,809.90 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 22,725.45 अंक के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment