लखनऊ, 17 फरवरी (लाइव 7) रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में रक्षा लेखा विभाग के 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरुष और महिला) 18 से 21 फरवरी तक लखनऊ छावनी स्थित ‘ सूर्या खेल परिसर (एसकेपी’)’ में आयोजित किया जाएगा।
टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर पांच श्रेणियों पुरुष और महिला (एकल), पुरुष और महिला (युगल) और मिश्रित डबल में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में पूरे भारत के 31 नियंत्रक कार्यालय से कुल लगभग 192 प्रतिभागी (पुरुष/महिला) भाग लेंगे।
अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 फरवरी से
Leave a Comment
Leave a Comment

