जीतुटोली मैदान में स्वागत सह मिलन समारोह का आयोजन, शामिल हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया

Ravikant Mishra

बानो प्रखंड के सिम्हातु पंचायत अंतर्गत जीतुटोली मैदान में स्वागत सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया‌।कार्यक्रम में सोय,सिम्हातु,बेड़ाइरगी पंचायत के झामुमो पदाधिकारी,कार्यकर्ता गण और काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया,बानो जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना,कांग्रेस के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजित कंडुलना,कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश बागे, सिम्हातु मुखिया लोरेन्स बागे, बेड़ाइरगी मुखिया हेलेना कंडुलना,सोय मुखिया सोमवारी कैथवार उपस्थित थे। बुरूइरगी से झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई।बाइक रैली रबई मोड़ से कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां पर विभिन्न गांव से आए महिलाओं और झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक गीत नृत्य कर भव्य स्वागत किया गया।मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आरसी बालिका प्राथमिक विद्यालय, आरसी बालक/बालिका मध्य विद्यालय,जनता उच्च विद्यालय जीतू टोली और मध्य विद्यालय जीतू टोली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि आप सबों के सहयोग से मुझे सेवा करने का मौका मिला है।हर संभव प्रयास करूंगा की क्षेत्र का बेहतर ढंग से विकास हो उन्होंने कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।इसके लिए सबों की सहयोग की आवश्यकता है‌ उन्होंने कहा कि गठबंधन के कार्यकर्ता जीत दिलाने में बहुत सहयोग किए जिसके लिए आभार प्रकट करता हूं। मैं आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं।कभी भी आपको कोई भी परेशानी होती है मुझे या मेरे प्रतिनिधि को जरूर बताएं मैं आपकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करूंगा।वर्तमान आपकी अबुआ सरकार में आम गरीब जनता के विकास के लिए कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं आप सभी इन योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment