मुंबई, 13 फरवरी (लाइव 7) बॉलीवुड सुपरस्टार अयुष्मान खुराना विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं।
14 फरवरी को होने वाले इस भव्य इवेंट में अयुष्मान ही एकमात्र सेलेब्रिटी होंगे जो परफॉर्म करेंगे। विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी, जो शुक्रवार, 14 फरवरी को खेला जाएगा।
बताया जा रहा है कि दुनियाभर के दर्शक और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मौजूद फैंस अयुष्मान खुराना की शानदार परफॉर्मेंस का गवाह बनने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान का खास सॉन्ग-एंड-डांस एक्ट उद्घाटन समारोह के मूड को सेट कर देगा और दर्शकों को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए पूरी तरह उत्साहित कर देगा। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी सनसनी बन चुका है।
लाइव 7