लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया , दिल्ली जनोदश पर प्रियंका ने कहा

Live 7 Desk

वायनाड 08 फरवरी (लाइव 7) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बदलाव के लिए वोट दिया तथा हमें और मेहनत करनी होगी और लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना होगा।”
सुश्री वाड्रा की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आयी है जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है और आम आदमी पार्टी(आप) के 10 साल के शासन को समाप्त कर दिया है वहीं कांग्रेस को एक बार फिर पूरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने हालांकि किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी विजेताओं को बधाई भी दी।
उन्होंने कहा, “सभी परिणामों से यह स्पष्ट है कि लोग बदलाव चाहते थे। उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया। जीतने वालों को मेरी बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब बस इतना है कि हमें और मेहनत करनी होगी और लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना होगा।”
केरल के मनंतावडी के पास वेल्लामुंडा में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुश्री वाड्रा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ने पिछले साल वायनाड में हुए भूस्खलन को प्राकृतिक आपदा घोषित किया, जो कि लोकसभा में कांग्रेस के प्रयासों के कारण हुआ और उम्मीद है कि पीड़ितों के पुनर्वास के लिए और अधिक केंद्रीय धन मिलेगा। उन्होंने वायनाड में मानव-पशु संघर्ष पर अपनी चिंता व्यक्त की, जिसमें 45 दिनों के भीतर तीन लोगों की जान चली गयी।
उन्होंने वायनाड जिले के मनंतावडी, सुल्तान बाथरी और कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्रों में यूडीएफ को मजबूत करने के लिए आयोजित तीन बूथ स्तरीय सम्मेलनों में भाग लिया। वह रविवार को एर्नाड और थिरुवंबाडी तथा सोमवार को वंडूर और नीलांबुर विधानसभा क्षेत्रों में बैठक लेंगी।
इससे पहले सुश्री वाड्रा सुबह करीब 10 बजे कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं जहां केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह बूथ स्तरीय बैठकों में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचीं। लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद यह उनका वायनाड का दूसरा दौरा है।
अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment