हताशा और निराशा भरा रहा मोदी का भाषण : कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (लाइव 7) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में दिये गये भाषण को हताशा और निराशा से भरा बताया और कहा कि डेढ़ घंटे के संबोधन में उन्होंने सिर्फ कांग्रेस को निशाना बनाया है।
श्री मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा जय  रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अपने काम को गिनाने के लिए कुछ नहीं था इसलिए वह सिर्फ कांग्रेस को ही भला बुरा कहते रहे हैं। उनके निशाने पर पूरे भाषण के दौरान सिर्फ कांग्रेस ही रही और अपने काम को लेकर जो संदेश उन्हें देना चाहिए था वह नहीं दे पाये और उनका भाषण निराशा तथा हताशा से भरा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment