मोदी ने आगा खान के निधन पर शोक जताया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 05 फरवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने इस्माइली मुस्लिम समुदाय के धर्म-गुरु आगा खान चतुर्थ के निधन पर बुधवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके अनुयायियों तथा प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है, “ महामहिम राजकुमार करीम आगा खान चतुर्थ के निधन से बहुत दुखी हूं। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और आध्यात्मिकता के लिए समर्पित कर दिया। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग् ीण विकास और महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में उनके योगदान से कई लोगों को प्रेरणा मिलती रहेगी। ”
प्रधानमंत्री ने कहा है,“ मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और दुनिया भर में उनके लाखों अनुयायियों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।”
प्रधानमंत्री ने श्री खान के साथ अपनी मुलाकात के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए हैं। धर्म गुरु का मंगलवार को लिस्बन (पुर्तगाल) में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स तथा दुनिया के अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
 , 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment