पटेल ने किया गुजरात म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Live 7 Desk

गांधीनगर, 05 फरवरी (लाइव 7) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य की महानगर पालिकाओं की क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले गुजरात म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का टॉस उछालकर बुधवार को शुभारंभ किया।
श्री पटेल ने शुभारंभ अवसर पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को सफलता की शुभकामनाएं दीं। गांधीनगर महानगर पालिका की ओर से पहली बार इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्य की छह महानगर पालिकाओं की मेयर्स टीम और आठ महानगर पालिकाओं की कमिश्नर क्रिकेट टीम सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट आईआईटी गांधीनगर के क्रिकेट मैदान पर पांच से नौ फरवरी, 2025 तक चलेगा।

Share This Article
Leave a Comment