सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’

Live 7 Desk

मुंबई, 05 फरवरी (लाइव 7) सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन बहुत जल्द अपना नया हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ लेकर आ रहा है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न, जिसने भारतीय दर्शकों को प्रसिद्ध हॉरर शो ‘आहट’ से परिचित कराया था, अब अपने नए हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ के साथ इस शैली को नया आयाम देने जा रहा है। खूबसूरत और रहस्यमयी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित, आमी डाकिनी  , पीड़ा और प्रतिशोध की प्रबल और रहस्यमयी दास्तान को उजागर करेगा। इस रहस्यमयी और डरावनी भूमिका को प्रतिभाशाली अभिनेत्री शीन दास जीवंत करेंगी, जो ‘डाकिनी’ के किरदार में नज़र आएंगी।

शीन दास ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, इस शो की सबसे रोमांचक बात यह है कि यह हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि यह हॉरर शैली में कुछ नया पेश कर रहा है। डाकिनी का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनौती होगी, क्योंकि वह किसी भूत जैसी नहीं है,बल्कि उसकी एक कहानी है, एक अतीत है। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी स्टडी और ट्रेनिंग करनी पड़ी। वह कोई ऐसी आत्मा नहीं है जो बस बदला लेना चाहती है, बल्कि उसके जज़्बात उसके बीते हुए संघर्षों और अन्याय में जड़ें जमाए हुए हैं। इस एक किरदार में इतनी गहराई और भावना है कि मैं दर्शकों को इसे दिखाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment