बेंगलुरु 25 जनवरी (लाइव 7) आर स्मरण (203) के दोहरे शतक के बाद यशोवर्धन परंतप और श्रेयस गोपाल (तीन-तीन) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने शनिवार को दूसरे चरण के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब को 207 रनों से हरा दिया हैं।
पंजाब ने कल के दो विकेट पर 24 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज पंजाब का तीसरा विकेट अनमोलप्रीत सिंह (14) के रूप में गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद कर्नाटक के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पंजाब बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सके। हालांकि इस दौरान शुभमन गिल एक छोर थामे खड़े रहे। गिल ने जूझारू पारी खेलते हुए 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 159 गेंदों में शतक पूरा किया। गिल को श्रेयस गोपाल ने (102) रन पर आउट किया। जसिंदर सिंह (13) मयंक मार्कंडेय (27) रन बनाकर आउट हुये। पंजाब की पूरी टीम 63.4 ओवर में 263 के स्कोर पर सिमट गई।
कर्नाटक ने पंजाब को 207 रनों से हराया
Leave a Comment
Leave a Comment

