मुंबई, 24 जनवरी (लाइव 7) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका खुशी कक्कड़ का भोजपुरी लोकगीत ‘जान मारे जान हंस के तकलका’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘जान मारे जान हँस के तकलका’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी की जितनी भी तारीफ करूं वह बहुत ही कम होगा। क्योंकि यह एक ऐसी म्यूजिक कंपनी है, जो हमेशा नए-नए सब्जेक्ट पर भोजपुरी लोकगीत दर्शकों के बीच प्रस्तुत करती है, जिसे हर वर्ग का ऑडियंस पूरे परिवार के साथ देख व सुन सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैं इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हुई हूं और अच्छे-अच्छे गानों में काम करने का मुझे मौका मिलता है। इस गाने को ढ़ेर सारा प्यार देने के लिए सभी फैंस और ऑडियंस का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
खुशी कक्कड़ ने कहा कि ‘इस गाने की बेस्ट मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को बहुत बहुत धन्यवाद। इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स देने के लिए श्रोताओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। उनकी प्रतिक्रिया और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘जान मारे जान हँस के तकलका’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
लाइव 7