मुंबई, 23 जनवरी (लाइव 7) दक्षिण भारतीय फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जी सिनेमा पर 26 जनवरी को होगा।
इस गणतंत्र दिवस पर, 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे और रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होगा। इस फिल्म में थलापति विजय और प्रभु देवा की अहम भूमिका है।
प्रभु देवा ने कहा, इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे जबर्दस्त जोश का एहसास हुआ। ये एक ऐसी फिल्म है जो हर हद पार करती है। इसमें धमाकेदार एक्शन है, लेकिन कुछ ऐसे पल भी हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे।
निर्देशक वेंकट प्रभु ने कहा, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मेरी फिल्ममेकिंग का परफेक्ट पैकेज है। दमदार एक्शन, रोमांचक कहानी, शानदार विजुअल्स और मेरे कुछ फेवरेट एक्टर्स। विजय ने इस बार भी कुछ अलग और नया पेश किया है। ये सिर्फ अच्छाई और बुराई की लड़ाई नहीं है। ये दिखाती है कि जब सब कुछ दांव पर लगा हो, तो इंसान किस हद तक जा सकता है। मुझे यकीन है कि ज़ी सिनेमा के दर्शकों को इसे देखकर बहुत मजा आएगा।
लाइव 7