मुंबई, 22 जनवरी (लाइव 7 ) बॉलीवुड फिल्मकार लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स से सजी फिल्म पद्मावत भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और कामयाब फिल्मों में से एक मानी जाती है।
मलिक मुहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर आधारित फिल्म पद्मावत रानी पद्मावती की खूबसूरती, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी है। लीला भंसाली के शानदार निर्देशन और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन ने इसे दुनियाभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया।
वर्ष 2018 में जब फिल्म पद्मावत रिलीज़ हुई, तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया। दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में अपना जलवा दिखाया, रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून भर दिया, और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की गरिमा को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा।
लाइव 7