नयी दिल्ली 21 जनवरी (लाइव 7) साधारण बीमा प्रदाता टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साइबरएज पेश किया है, जो एक नया साइबर बीमा समाधान है जिसे सभी आकार के व्यवसायों को साइबर जोखिमों की एक विस्तृत श्रृंखला से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कंपनी के फाइनेंशियल लाइन्स के राष्ट्रीय प्रमुख नजम बिलग् ी ने इस पॉलिसी को लाँच किये जाने के मौके पर आज यहां कहा कि यह पॉलिसी फोरेंसिक जांच, कानूनी शुल्क, डेटा रिकवरी, जबरन वसूली भुगतान और व्यावसायिक रुकावटों से होने वाले नुकसान को कवर करते हुए मजबूत वित्तीय और परिचालन सहायता प्रदान करती है। साइबर सुरक्षा लचीलापन बढ़ाने की मजबूत प्रतिबद्धता के साथ, साइबरएज का लक्ष्य आने वाले पांच वर्षों में साइबर बीमा बाजार के 25 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा करना है।
टाटा एआईजी ने भारतीय व्यवसायों के लिए लाँच किया साइबरएज
Leave a Comment
Leave a Comment