ज़ी अनमोल सिनेमा पर 26 जनवरी को होगा ‘जवान’ का प्रीमियर

Live 7 Desk

मुंबई, 22 जनवरी (लाइव 7) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का प्रीमियर 26 जनवरी को जी अनमोल सिनेमा पर होगा।

ज़ी अनमोल सिनेमा पर मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का प्रीमियर, रविवार 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे होगा। इस फिल्म से निर्देशक एटली ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की है। फिल्म जवान में शाहरूख खान के साथ दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे शानदार कलाकारों समेत कई अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

शाहरुख खान ने कहा,टेलीविजन पर अपनी फिल्म का प्रीमियर देखना हमेशा अच्छा लगता है। हम सभी ने इस फिल्म में अपना दिल लगाया है और यह बहुत अच्छी बात है कि अब ज़ी अनमोल सिनेमा के जरिए फिल्म जवान देश भर के घरों तक पहुंच रही है। फिल्म मेकिंग का एक जॉनर ऐसा है जो डायनैमिक है, विशाल है… ज़िंदगी से भी बड़ा। यह एक फिल्म में पैक की गई हर चीज की एक रोलरकोस्टर राइड है और यह वाकई एक मजेदार, सार्थक सफर है। ‘जवान’ आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, आपको गुस्सा दिलाएगी, आपको हंसाएगी और रुलाएगी, और आपको इससे प्यार हो जाएगा, लेकिन यह अपने परिवार के साथ अनुभव करने लायक सफर होगा।

एटली ने कहा, मैं एक फिल्ममेकर होने से पहले शाहरुख खान का फैन हूं। मैं उनके हर पहलू और उनके सभी ऑन-स्क्रीन अवतारों का फैन रहा हूं और जवान में मैं उनके सभी रूप दिखाना चाहता था लेकिन एक जनता वाली अपील के साथ। जवान एक भावना है।प्यार की भावना, संघर्ष की भावना और एक भारतीय होने की भावना, और वह गौरव जो इन सभी चीजों के साथ आता है। मेरी जड़ें जनता और मूल जज़्बातों में समाई हैं इसलिए मैं हमेशा कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करता हूं जो सीधे लोगों के दिलों तक पहुंचे। मैं ज़ी अनमोल सिनेमा पर जवान के प्रीमियर के लिए बेहद उत्साहित हूं और साथ ही पूरे भारत के परिवारों तक पहुंचने को लेकर भी रोमांचित हूं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment