नयी दिल्ली, 21 जनवरी, (लाइव 7) कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दलित और बाल्मीकि समाज का विरोधी करार दिया।
डॉ. उदित राज ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “श्री केजरीवाल का दलित विरोधी रवैया और चेहरा दिल्ली वालों के सामने पूरी तरह उजागर हुआ है। मैं दिल्ली के बौद्ध भिक्षुओं, गुरु रविदास और वाल्मीकि मंदिरों के पुजारियों के साथ उनके आवास पर मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियों की तरह 18,000 रुपये की सम्मान राशि देने की मांग को लेकर गया था, लेकिन घर पर होने के बावजूद भी श्री केजरीवाल उनसे मिलना तो दूर पुलिस को बुलाकर बौद्ध भिक्षुओ, दलित पुजारियों सहित उन्हें गिरफ्तार करके मंदिर मार्ग थाना में हिरासत में रखा गया।”
दलित और बाल्मीकि समाज के विरोधी हैं केजरीवाल: उदित राज
Leave a Comment
Leave a Comment