रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित   मोहन महाराज’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई,19 जनवरी (लाइव 7) शायनिंग पर्ल एंटरटेंमेनट के बैनर तले बनी फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित   मोहन महाराज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

पंडित   मोहन महाराज पर बनी फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित   मोहन महाराज’ में पंडित जी के जीवन के ऐसे पहलुओं को दर्शाया गया है, जिससे आम लोग अंजाम है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माता प्रवरसेन येसांबरे ने कहा, यह फिल्म लिविंग लीजेंड पंडित   मोहन महाराज के जीवन पर आधारित है। जिनका कत्थक नृत्य में बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह ऐसी फिल्म है, जिसे लोग 100 वर्षों तक देखना पसंद करेंगे। कत्थक तो फिल्म में एक जरिया है। हम अपनी फिल्मों के जरिए फोक और क्लासिकल डांस को आगे लाना चाहते हैं।हमारी फिल्म को कई अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना मिली है, जिसमें श्रीलंका फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट स्टोरी के लिए चुनी गई। इस फिल्म को भारत गौरव अवार्ड भी मिल चुका है। हम लोग इसे फिल्मफेयर और कांस फिल्म फेस्टिवल में भी भेजने की तैयारी कर रहे हैं।हमारी प्रोडक्शन कंपनी साउथ की दो फिल्में शुरू करने जा रही है।

फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित   मोहन महाराज’ में   मोहन महाराज ने अभिनय किया।इस फिल्म में अनूप जलोटा, दीपक पाराशर, कबीर सदानंद, रुसलान मुमताज, समीक्षा भटनागर, अरुण बक्शी, जयंती माला मिश्रा, ऋषिका मिश्रा, राजेश मिश्रा, निधि राय, बालकृष्ण मिश्रा भी हैं।इस फिल्म का निर्माण प्रवरसेन येसांबरे और श्रीमती पारुल मिश्रा ने किया है। हर्ष मोहन मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी और गीत हर्ष मोहन मिश्रा ने लिखा है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment