नयी दिल्ली 19 जनवरी (लाइव 7) रेल राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) पर महिलाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया है और दिल्ली के लोगों से आप के नेताओं के बहकावे में नहीं आने की अपील की है।
श्री बिट्टू ने रविवार को दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में आयोजित संवाददता सम्मेलन में आप संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि अन्ना हजारे को आगे करने तथा तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील संगठबंध (संप्रग) सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर सत्ता प्राप्त करने वाले श्री केजरीवाल और आप पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गयी। भ्रष्टार के मामले में आप के कई नेताओं को जेल जाना पड़ा।
बिट्टू ने दिल्ली के लोगों से की ‘आप’ के बहकावे में नहीं आने की अपील
Leave a Comment
Leave a Comment