मुंबई, 19 जनवरी (लाइव 7) मिश्रा जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ की विजेता बन गयी हैं।
सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ के ग्रैंड फिनाले में सुभाश्री देबनाथ, मिश्रा और उज्जवल मोती के बीच टक्कर देखने को मिली थी। काफी रोमांचक मुकाबले के बाद बाकी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए मिश्रा ने ‘सा रे गा मा पा’ के इस सीजन की विनिंग ट्रॉफी और 10 लाख रुपये प्राइज मनी जीत ली।सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोती पहले और दूसरे रनरअप रहे हैं।
ट्रॉफी जीतने के बाद ने भावुक होते हुए कहा, ‘मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही।मैंने बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा। जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं हर किसी की आभारी हूं।’
ने बताया कि उनका एक सपना है कि वो अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाएं। एक ऐसा स्पेस जहां वो म्यूजिक क्रिएट कर सकें, कम्पोज कर सकें और खुद को पूरी तरह म्यूजिक के जरिए एक्सप्रेस कर पाएं।
ने बताया कि उनके पिता की सेहत कई सालों से ठीक नहीं है। उनके एक पैर में काफी वक्त से तकलीफ है। वह चलने में दिक्कत महसूस करते हैं। मेरा सपना है कि मैं उनके इलाज में मदद करूं। मैं चाहती हूं कि उनका पैर पूरी तरह ठीक हो और वो पहले की तरह चल सकें।
ने बताया,अब मैं जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने का सोच रही हूं। प्लेबैक सिंगिंग हमेशा से मेरा प्लान रहा है। मैंने कुछ लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है। अभी मैं -जिगर सर के साथ काम कर रही हूं। मैंने फिल्म शिकारा के लिए एक गाना गाया हुआ है।
लाइव 7
मिश्रा बनीं ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता
Leave a Comment
Leave a Comment