सूरत, 18 जनवरी (लाइव 7) भारतीय टेनिस के दिग्गज शरथ कमल और मौमा दास समेत कई नामचीन खिलाड़ी रविवार को यहां शुरु होने वाली यूटीटी 86वीं सीनियर राष्ट्रीय अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भागीदारी करेंगे।
पंडित दिनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में तीन लाख 20 हजार रुपये की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला एकल चैंपियन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियन खिताब अर्जित करेंगे। ए. शरथ कमल और मनिका बत्रा की भागीदारी की बदौलत पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने इस साल काफी ध्यान आकर्षित किया है। शरथ की उपस्थिति इस आयोजन के लिए बढ़ावा है, हालांकि टीम इवेंट पंजीकरण बंद होने से ठीक पहले मनिका का हटना एक झटका भी है। फिर भी अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास ने इस जगह को भरने के लिए तैयार हैं।
सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दिखेगा शरथ कमल का जलवा
Leave a Comment
Leave a Comment