मुंबई, 17 जनवरी (लाइव 7) शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, वहीं पूजा हेगड़े उनकी िका के किरदार में है। ट्रेलर में शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जायेगा। शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं।
रौशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म देवा में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा कुब्रा सैत और पवैल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।
लाइव 7