शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का नया धमाकेदार पोस्टर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 17 जनवरी (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

फिल्म देवा का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें शाहिद कपूर एक दमदार और गहन अवतार में नजर आ रहे हैं। मोनोक्रोम में बने इस पोस्टर में शाहिद की लाल टिंट वाली सनग्लासेस प्रमुखता से दिख रही हैं, जिसमें एक आग भरा दृश्य प्रतिबिंबित हो रहा है।पोस्टर पर खून के छींटे और रॉ टेक्सचर्स इसके विजुअल प्रभाव को और भी दमदार बनाते हैं, जबकि बोल्ड टाइटल ‘देवा अंबरे’ शाहिद के रहस्यमय किरदार की झलक पेश करता है।

रौशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़ की भी अहम भूमिका है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment