नेशनल यूनाइटेड ने रॉयल रेंजर्स को हराया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 15 जनवरी (लाइव 7) नेशनल यूनाइटेड एफसी ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग मुकाबले में रॉयल रेंजर्स को 1-0 हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं सुदेवा एफसी और फ्रेंड्स यूनाइटेड के बीच होने वाले दिन के दूसरे मैच को रद्द कर दिया गया।
देर से फॉर्म पाने वाले नेशनल यूनाइटेड ने पिछले उपविजेता रॉयल रेंजर्स को सेमन विश्वास के एकमात्र गोल से परास्त करके ना सिर्फ पूरे तीन अंक अर्जित किए बल्कि दो बड़ी बाधाओं को पार करने में सफलता भी पाई। प्लेयर ऑफ द मैच लाइमुजियम काइम सिंह ने विजेता टीम के लिए दर्शनीय प्रदर्शन किया। आज के नतीजे के बाद से नेशनल यूनाइटेड ने 14 मैचों में 13 अंक बना लिए हैं। यूनाइटेड भारत छह अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। रॉयल रेंजर्स ने 13 मैचों में 26 अंक जुटाए हैं और फिलहाल सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।

Share This Article
Leave a Comment