नयी दिल्ली, 15 जनवरी (लाइव 7) कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की ओर से घोषित गारंटियों और मजबूत उम्मीदवारों से घबरा रही हैं और उन्हें हार का डर सता रहा है।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा न सिर्फ़ कांग्रेस की घोषित गारंटियों से घबरा रही हैं, बल्कि उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवारों से हार का डर भी सता रहा है। उन्होंने कहा, “ कल कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही आज से श्री केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार बदलने प्रारंभ कर दिये हैं और उनके द्वारा नरेला विधानसभा और हरी नगर विधानसभा से उम्मीदवार बदले जाने से यह साबित हो गया है कि उन्हें कांग्रेस से हार का डर सता रहा है। ”
आप और भाजपा को सता रहा है हार का डर: देवेंद्र
Leave a Comment
Leave a Comment